दिल्ली। भले ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अभी कुछ राजनीतिक वजहों से चर्चा में रही हो लेकिन राज्य सरकार ऐसी योजना शुरू करने जा रही है जो तारीफ के काबिल है। सरकार राज्य के हर शख्स का पेट भरने के लिए इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत करने जा रही है।
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ‘कोई भी भूखा नहीं सोये’ के संकल्प के साथ आज से इस योजना का शुभारंभ करेगी। राज्य सरकार की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार से शुरू की जा रही इस योजना के जरिए कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सिर्फ 8 रुपये में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेगा। इसके साथ प्रदेश के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोइयों के माध्यम से इनमें बैठाकर भोजन कराने की भी व्यवस्था की जाएगी।
प्रदेश में इन रसोईघरों को विभिन्न शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल जैसे प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जाएगा। यहां भोजन में मुख्य रूप से दाल, चपाती, सब्जी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रति थाली 12 रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इससे राज्य के गरीब और कामगारों को बेहद सस्ते में अच्छा भोजन मिल सकेगा।