सत्यपाल सिंह,रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में रायपुर 21वे रैंक पर आया है. इसकी घोषणा केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने की है. सर्विस लेवल प्रोगे्रस में रायपुर को 1500 अंकों में से 1126.52 अंक, डायरेक्ट आब्जर्वेशन में 1500 अंकों में 1252 अंक, सर्टिफिकेशन में 1500 अंको में से 500 अंक, सिटीजन फीडबैक में 1500 अंकों में से 1220 अंक मिले हैं. इस प्रकार रायपुर शहर को 6000 अंकों में से 4098.72 अंक प्राप्त हुए है.

उम्मीद अनुरूप अंक नहीं मिला लेकिन राहत की बात यह कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में सर्विस लेवल प्रोगे्रस, सिटीजन फीडबैक, डायरेक्ट आब्जर्वेशन में रायपुर शहर नगर पालिक निगम को जो अंक मिले है. वह राज्य एवं राष्ट्रीय औसत अंक से भी अधिक मिले है. केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में देश के 10 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले 47 शहरों की रैंकिंग में रायपुर शहर को 21 वां रैंक प्राप्त हुआ है. रायपुर शहर को समस्त नागरिकों की जागरूकता एवं सहयोग के कारण यह सफलता अर्जित हुई है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अगर कचरा प्रोसेसिंग यूनिट तैयार होता तो टॉप-5 में जगह बनाते, लेकिन अच्छी बात ये कि 41 से निगम 21 रैंक में आ गया है. आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में रायपुर शहर के प्रदर्शन में सुधार लाने और शिखर के शहरों में शामिल होने के लिए फिर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं नगर पालिक निगम रायपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई मित्रों को संयुक्त प्रयास और कार्य करना होगा. साथ ही स्वच्छता एप अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कर इसका उपयोग करें.