रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला के जैजपुर ब्लॉक के गाँव जमड़ी में स्थित करीब डेढ़ सौ साल पुराना प्राचीन शिव मंदिर आज भराभर का गिर गया. जमड़ी निवासी आशुतोष शुक्ला बताते हैं कि यह मंदिर उनके दादा स्वर्गीय खेदू लाल शुक्ला ने बनवाया था. मंदिर निर्माण का वर्ष ठीक से तो याद नहीं लेकिन परिवार के लोग बताते हैं कि शिव मंदिर का निर्माण सन् 1880 में हुआ था. मंदिर बेहद प्राचीन और इस पर गाँव वालों का नहीं इलाके में दूर-दराज के लोगों की आस्था है.

वे कहते हैं कि मंदिर बहुत ही जर्जर हो चुका है, लिहाजा नए मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही थी. प्राचीन मंदिर से कुछ दूरी पर ही नए मंदिर का निर्माण किया जाना तय था, लेकिन अब चूँकि प्राचीन मंदिर ढह गया है, तो पुरानी जगह पर ही नए मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. मंदिर के ऊपरी भाग की ओर एक बड़ा पीपल का वृक्ष उग आया था जिससे मंदिर की दीवारें कमजोर हो चली थी.