नई दिल्‍ली।  केजरीवाल गुरुवार को पार्टी नेताओं और विधायकों से मिले, पार्षदों को पार्टी न छोड़ने की शपथ भी दिलाई. अपने पार्षदों को पार्टी न छोड़ने की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि वो न तो लालच में आएं न किसी दबाव में. केजरीवाल ने कहा, ‘नगर निगम में एन्टी डिफेक्शन लॉ लागू नहीं होता है. इसीलिए  उनके लोगों को तोड़ा जा सकता है.

केजरीवाल ने अपने पार्षदों को याद दिलाया कि यह पार्टी आंदोलन से निकली है, यह आप सब की मेहनत और क़ुरबानी का नतीजा है. केजरीवाल ने जोर देकर अपने पार्षदों को कहा कि उन्हें लालच दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास लालच देने वाले कॉल आएं तो उसकी रिकार्डिंग कर लें.

आम आदमी पार्टी के बवाना विधायक पहले बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और हाल ही में पार्टी विधायक अल्‍का लांबा ने दावा किया कि बीजेपी के नेता उनको बीजेपी में शामिल होने का लालच दे रहे हैं.’ या फिर अरविंद केजरीवाल को ये डर सता रहा है कि एमसीडी चुनावों के बाद उनकी पार्टी बिखर सकती है?