चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां बदला लेने की आग में एक व्यक्ति इस कदर पागल हो गया कि उसने ना उसने उम्र देखी और ना रिश्ता और एक 78 वर्षीय वृद्धा को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के चंद्रखुरी स्थित एक फार्म हाउस की है। यहां केयर टेकर और चौकीदार का परिवार रहता था। केयर टेकर राजू थाना का अपने दोस्त चौकीदार से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी राजू थापा चौकीदार से बदला लेना चाहता था। 16 अगस्त की रात को चौकीदार की ड्यूटी किसी दूसरे स्थान पर लगी थी। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी राजू थापा ने उसकी वृद्ध मां के साथ अनाचार किया। दूसरे दिन वृद्धा ने अपनी बेटी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।
मामले में पुलिस ने आरोपी केयर टेकर राजू थापा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। जहां आरोपी ने अपना अपराध कुबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने आऱोपी के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।