केसव साहू,कसडोल। बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना में तैनात 1 एएसआई और 2 कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही थाने को सेनेटाइज कर मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर कोरोना जांच कराया जाएगा.

विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सीएस पैकरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कसडोल में कोरोनो मरीजों की संख्या बढ़कर 78 पहुंच गई है. जिसमें से 63 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है. जबकि 15 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.

इस संबंध में एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि कसडोल थाने में पदस्थ एक एएसआई और दो कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल थाने को सेनेटाइज किया जा रहा है और सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

बता दें कि बालौदाबाजार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 582 पहुंच गई है. जिसमें से 457 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 122 मरीज सक्रिय है, जिनका इलाज जारी है. जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हुई है.