मनोज अम्बस्थ, जशपुर। रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय की लगातार पहल से जशपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 205 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाने 134 करोड़ की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इन सड़कों के निर्माण के बाद जिलेवासियों को खासकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को इसका अधिक लाभ मिल सकेगा.

जिले में बनने वाली सड़कों में  कोगाबहरी से NH 78 तक 6.80 किमी, NH 78 से कांसाबेल बगीचा से चिडोरा तक 10.30 किमी, कांसाबेल से NH 78 से पुसरा तक 10.5 किमी, T04 रनपुर से घोलेंगे से झोलेंगा तक 12.70  किमी, T01 जशपुर से किनकेल 13 किमी, T08 सोटोंगा से जशपुर 6.68 किमी, T10 बड़ाबनाई से साईटाँगरटोली NH 43 तक 9.80 किमी, लुड़ेग से सुरंगपानी 24 किमी, पत्थलगांव कुमेकेला व्याहा महादेवटिकरा गोढ़ीकला तक 10.25 किमी, पालीडीह से कटंगजोर तक 13 किमी, किलकिला से केराकछार तक 11.01 किमी, करडेगा से बाकुना तक 5.74 किमी, बेने से नारायणपुर तक 11.50 किमी, अम्बाचुआ से कुडेकेला तक 6.00 किमी, ठाकुरटोली से जोकबहला तक 7.65 किमी, T09 पाकरटोली से जशपुर तक 8.53 किमी, जरिया से कुजारी तक 8.2 किमी, L27 से डुमरटोली तक 6.09 किमी, सोगड़ा से मनोरा तक 5.96 किमी, परवारा से गंजियाडीह तक 29.80 किमी, रंगियाडीपा से मुंडाडीह 15.00 किमी की सड़क के लिए 134 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है.

सांसद गोमती साय ने सड़क स्वीकृति के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही इन सड़कों के बनने के बाद क्षेत्र की जनता को इसका पर्याप्त लाभ मिल सकेगा और अब क्षेत्रवासियों को सफर करने में आसानी होगी.