विजय साहू, सरायपाली। जंगली सुअर के दांतों की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से 8 नग दांत बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम अजय टंडन और मनोज बरेठ है। दोनों आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जंगली सुअर का दांत बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर सरायपाली के कुटेला चौक पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोक कर उनसे पूछताछ की औऱ उनकी गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें 8 नग जंगली सुअर का दांत एक एटीएम, नगदी रकम 400 रूपये, 03 नग मोबाइल बरामद किया।
आरोपियों के ऊपर पुलिस ने वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,49,51 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को जेल भेज दिया है।