रायपुर. बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने अपने बयानों से यू टर्न ले लिया है. सरोज पांडेय ने बयान जारी कर कहा है कि चौथी बार रमन सिंह की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी.
एक बयान जारी कर सरोज पाण्डेय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह पार्टी संगठन में हमारे सर्वमान्य और सर्वसम्मानित नेता हैं. गौरतलब है कि सरोज पांडेय ने कोरबा में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि अगला सीएम कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगी. उन्होंने इस बयान को दो दिन पहले दोहराया था और कहा था कि वो अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि वो जो कहती हैं तथ्यों पर कहती हैं.
उनके नेतृत्व में विगत चौदह वर्षों में छत्तीसगढ़ में गांव, गरीब और किसानों तथा समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए शानदार काम हुए हैं. सरोज पाण्डेय ने कहा-विकास के इन कार्यों को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा और एक बार फिर डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी. आगामी विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.
पाण्डेय ने मीडिया में आई इन खबरों को निराधार बताया जिसमें उनके कथित बयान के हवाले से यह लिखा गया है कि राज्य में चुनाव के बाद सीएम का चेहरा तय होगा. पाण्डेय ने कहा कि मैंने ऐसा कोई भी बयान मीडिया को नहीं दिया है. मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर प्रचारित किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में छत्तीसगढ़ में सरकार के नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है और भाजपा का पूरा प्रदेश संगठन आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चौथी बार भी डॉ. रमन सिंह की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है.
पाण्डेय ने कहा-विगत चौदह वर्षों में राज्य का जैसा अभूतपूर्व विकास हुआ है, उसका श्रेय डॉ. रमन सिंह की कुशल नेतृत्व क्षमता और उनकी संवेदनशीलता को दिया जाना चाहिए, जिन्होंने किसानों को धान का बोनस देकर अपना वचन निभाया. प्रदेश में सड़कों और सिंचाई योजनाओं का जाल बिछाया गया है. स्कूल कॉलेजों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ.