पवन दुर्गम, बीजापुर। लगातार 13 दिन की बारिश से जिले में बनी बाढ़ की स्थिति में प्रशासनिक अमला अंदरूनी इलाकों में रह रहे लोगों की सुध ले रहा है. इस कड़ी में कोमटपल्ली के रपटे के उस पार फंसे दंपती का मद्देड, भोपालपटनम थाने की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा.

एनएच कोंगुपल्ली से पामगल जाने वाली सड़क पर कोमटपल्ली के रपटे के उस पार इलाज के अभाव में फंसे लकवाग्रस्त दंपती ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी से फोन पर सम्पर्क किया, जिन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी. प्रशासनिक अमला और स्वयं एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप ने इसे गंभीरता से लेते चिंतावागु रपटे की जानलेवा बाढ़ के दूसरे छोर से दंपती का रेस्क्यू किया.

इसे मद्देड, भोपालपटनम थाने की टीम ने अंजाम दिया. कोंगुपल्ली से कारण 5 किमी दूर कच्ची सड़क के जरिए शाम के वक्त रेस्क्यू बड़ी मुश्किल और चुनौती वाला काम था, लेकिनएसपी कमलोचन कश्यप के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व की वजह से यह रेस्क्यू कामयाब रहा.