हेमंत शर्मा, रायपुर। कृषि विश्वविद्यालय के पास बस स्टापेज में फांसी पर लटकती एक व्यक्ति की लाश मिली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.मृतक की पहचान मुकीम अहमद के रुप में हुई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि जोरा विश्वविद्यालय के पास बस स्टॉपेज में एक व्यक्ति की फांसी पर लटकती लाश मिली है.आसपास लोगों ने इसे देखने पर पुलिस को सूचना दी. मृतक का नाम मुकीम अहमद है. यह मूलतः यूपी का रहने वाला है. राजधानी में गोलबाजार इलाके में रहकर सब्जी का ठेला चलाता था. मामला आत्महत्या ही लग रहा है. यहां रहने वाले इनके परिचित मौके पर पहुंच गए हैं.