हैदराबाद। आंध्रप्रदेश में स्टेट हैंडलूम वीवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी (APCO) के पूर्व अध्यक्ष गुज्जुला श्रीनिवासुलु के ठिकानों में ठिकानों में सीआईडी ने छापामारी की। इस छापामारी में सीआईडी ने एक करोड़ नकदी, तीन किलो सोने और हीरे के गहने बरामद किए।
गुज्जुला श्रीनिवासुलु के ऊपर APCO में अनियमितता के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद यह छापेमारी की गई है। गुज्जुला और अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बुनकर सहकारी समितियों की मदद से सरकारी धन की हेराफेरी की।
इसके साथ ही उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने स्कूली बच्चों, पुलिस और स्वच्छता कर्मचारियों को हथकरघा के कपड़े के बजाय पॉलिएस्टर के कपड़े दिए।
आपको बता दें गुज्जुला श्रीनिवासुलु तेलगू देशम पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान APCO के चेयरमैन थे।सीआईडी तेलुगू देशम पार्टी के कार्यकाल के दौरान हुई आर्थिक गड़बड़ियों के मामले की जांच पड़ताल कर रही है।