रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों मुख्यमंत्री बघेल का जन्मदिन सादगी से मनाते हुए प्रशस्ति पत्र – प्रतीक चिन्ह भेंट कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन से ASI नीर सिंह राज (थाना आमानाका), ASI एम. आर. ध्रुव (मौदहा पारा), बलराज सिंह (मौदहा पारा, आरक्षक), अनिल प्रधान (प्रधान आरक्षक, मौदहा पारा), किरण मेश्राम (आरक्षक, गंज थाना), पीयूष ध्रुव (आरक्षक, आमानाका), विनय पांडेय (पचपेड़ी नाक ट्रैफिक थाना), इंद्र कुमार पांडेय (यातायात मुख्यालय),  उत्तम सिंह ठाकुर (यातायात मुख्यालय), लंबोदर साहू (यातायात तेलीबांधा) और मोहम्मद मोहसिन शेख (यातायात फाफाडीह) का सम्मान किया गया.

वहीं स्वास्थ्य विभाग से प्रदीप बोगी, दुर्गेश सिंह, टीके देशलहरे, संजय साहू, पवन साहू, डिगेश्वर प्रसाद साहू, पुखराज धीवर, जयंता ठाकुर, इंदु मनहरे, राकेश जायसवाल, सफाई कर्मियों में गणेश मंडावी, मारुल मरकाम, दिलबान मंडावी, भूरी मरकाम, मोनी मरकाम, उद्दल मरकाम और समाजिक कार्यकर्ताओं में विज्जु फिलिप, मोहन बेगनी, NGO आशाएं, महिंदर सिंह और  खेम लाल का सम्मान किया गया.

इस अवसर पर पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में ये सभी योद्धा अपनी भूमिका निभा रहे हैं, और लगातार प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं. हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम आगे आकर इनके द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए इन्हें जनता के समक्ष सम्मानित भी करे. इसी उद्देश्य से युवा कांग्रेस की ओर से सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी केके शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, संदीप वोरा, रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, अभिजीत तिवारी, निखिल चंद्राकर, अरिश अनवर, शुभम शर्मा आदि उपस्थित थे.