वित्तीय वर्ष 2016-17 के आखिरी वित्तीय तिमाही में प्रॉपर्टी बाजार में 13% की वृद्धि देखी गई। सबसे ज़्यादा मुम्बई, पुणे और बैंग्लुरु में इस दौरान प्रॉपर्टी की बिक्री हुई। proptiger.com के रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रमुख 9 शहरों में से 57 फीसद प्रॉपर्टी इन्ही तीन शहरों में बिकी। 

 इस तिमाही में पिछली तिमाही के करीब 43500 मकान के मुकाबले 51700 यूनिट प्रॉपर्टी बिकी। 

Proptiger.com के बिज़नेस हेड का मानना है कि बाजार डेमोनेटाईज़ेशन से उबर रहा है। 

पिछले तिमाही में डेमोनेटाईज़ेशन के चलते बिक्री में 23% की गिरावट देखी गई थी। 

इस तिमाही में सबसे ज़्यादा बढ़त मुम्बई में 23 फीसद, पुणे में 18 और बंगलुरु में 16% का उछाल आया।।