मनोज यादव, कोरबा। कोरबा में चिकन दुकान में मुर्गा चोरी का आखिरकार खुलासा हो ही गया, लेकिन जिन पर चोरी का शक था आरोपी वो नहीं बल्कि कोई और ही निकाल। आरोपी चौर ऐसा कि उसे देखते ही सबके हाथ-पांव फूल गए।

मामला पोड़ी बहार का हैं, यहां एक चिकन दुकान से रोज मुर्गा चोरी हो रहा था, चोरी का शक दुकान के कर्मचारियों पर किया जा रहा था। बीती रात दो मुर्गा नहीं नजर आया तो उनकी खोजबीन की गई। लेकिन अगले ही दिन जब कर्मचारियों ने दुकान खोली तो उसके अंदर ही चोर नजर आ गया, उसे देख सबके होश पाख्ता हो गए। दरअसल चोर और कोई नहीं बल्कि एक अजगर सांप था।

रोजाना की तरह दुकान का कर्मचारी राजेश महिलांगे ने ताला खोला और अन्दर प्रवेश कर साफ़ सफाई के लगा गया। जहां नीचे साइड चिकन कटिंग होता है वो उस ओर आगे बढ़ा ही था कि उसकी नजर कुंडली मारे विशाल अजगर पर पड़ी। वो बिना देरी किए वहां से भाग खड़ा हुआ और तत्काल उसकी सूचना अपने दुकान मालिक नवीन शर्मा को दी।

दुकान मालिक नवीन शर्मा ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दुकान में सांप होने की सूचना दी। जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने तत्काल अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन, सुमित, मोंटू, सहिद, अनुज यादव को मौके पर भेजा। उनकी टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची वहां कुंडली मारकर बैठे अजगर को पकड़ कर बाहर निकाला।

वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=W0lMvQxILeI[/embedyt]