स्पोर्ट्स डेस्क– सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की पहचान क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में किया जाता है, एक क्रिकेट का भगवान ही माना जाता है तो दूसरा रिकॉर्डों की झड़ी अभी भी लगाता जा रहा है, और दोनों ही खिलाड़ियों को सफलता मिली है तो सिर्फ और सिर्फ उनकी बल्लेबाजी से।
जिन बल्लों से सचिन-कोहली जैसे खिलाड़ी बड़े-बड़े लंबे-लंबे सिक्सर लगाए, क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई, और दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज बने और जमकर पैसे भी कमाए।
क्या आपको पता है कि उस बल्ले को बनाने वाले कारीगर की इन दिनों क्या हालात है।
कुछ दिन पहले ही ये खबर आई थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर के बैट कारीगर रहे अशरफ चौधरी इन दिनों मुश्किल में हैं, जिन बल्लों से इन दिग्गजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी, उनकी मरम्मत करने वाला कारीगर आज एक-एक पैसे के लिए जूझ रहा है, इस खबर के सुर्खियों में आने के बाद भी किसी भी क्रिकेटर ने उनकी मदद के लिए हाथ नहीं बढाया, लेकिन इस कोरोनाकाल में लगातार रियल हीरो की भूमिका अदा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों सुर्खियों में आ गए।
सोनू सूद बने संकटमोचक
इस कोरोनाकाल में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद रियल हीरो बनकर उभरे हैं, और लोगों की जरूरत मंदों की जमकर मदद की है, लंबे समय से ट्विटर पर लोगों के ट्वीट के जवाब देते हुए सोनू सूद मदद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नवीन नाम के एक व्यक्ति ने अशरफ की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि सोनू सूद अगर आप कुछ कर पाएं तो देखिएगा, भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे, इसके थोड़ी ही देर में सोनू सूद ने जवाब देते हुए कहा कि पता ढूंढो भाई का।
अभिनेता सोनू सूद अबतक कई लोगों की मदद कर चुके हैं, और लगातार मदद करते ही जा रहे हैं जिसे लेकर वो अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
अशरफ भाई के नाम से पहचाने जाने वाले अशरफ पिछले कुछ हफ्तों से किडनी की समस्या को लेकर मुंबई के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं, और भर्ती हैं, अशरफ के एक शुभचिंतक प्रशांत जेठमलानी उनकी देखभाल कर रहे हैं, और साथ ही उनके इलाज के लिए पैसा भी जुटा रहे हैं।