रेखराज साहू, महासमुंद। जिले में चोरी छिपे चल रहे देह व्यापार के धंधे पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने देह व्यापारा में शामिल 8 महिलाओं और युवतियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं और युवतियां तुमगांव, भाटापारा, रायपुर और पश्चिम बंगाल से है।
महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से तुमगांव के एनएच-53 में तुमगांव पुल के पास जिशम्फरोशी का धंधा शुरू होने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। मुखबिरों से सूचना मिली कि आज फिर कुछ युवतियां और महिलाएं एकत्र हुए है जिस पर तुमगांव पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार महिलाओं और युवतियों में 2 तुमगांव, 4 रायपुर, 1 भाटापारा और 1 पश्चिम बंगाल से है। प्रथम दृष्टया सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। चूंकि थाना प्रभारी हाईकोर्ट जाने के कारण बाहर थे, इसलिए इसके बाद आगामी दिनों में सभी पर पीटा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।