रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही कई बड़े अधिकारी और नेता इसकी जद में आने लगे है. जिससे कोरोना का खतरा घर-घर तक और अधिक बढ़ गया है. अब ऐसी कोई जगह नहीं बची है, जहां सुरक्षित बचा जा सके. बिलासपुर निवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इसके साथ ही जशपुर जिले के दिग्गज आदिवासी भाजपा नेता नंदकुमार साय कोरोना संक्रमित पाए गए हैौ. साथ में उनकी पत्नी और नाती के साथ ही सुरक्षा गार्ड की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नंदकुमार साय रायपुर एक कार्यक्रम में भी शामिल होने आए थे. ऐसे में यहां भी उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट होना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज सबसे अधिक 1145 कोरोना मरीज, मृतकों की संख्या भी चौंकाने वाली, रायपुर समेत इन जिलों में मिले ज्यादा मरीज
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक रिकॉर्ड 1145 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जबकि 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस महामारी से 308 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं. राज्य में पहली बार आज एक साथ सभी 28 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं.