दिल्ली। दुनिया के करोड़ों लोगों को अपने खेल से दीवाना बना देने वाला मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी जल्द ही अपने क्लब बार्सिलोना का हिस्सा नहीं रहेगा।
बीस सालों से दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना का हिस्सा रहे महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अब अपने पसंदीदा क्लब को छोड़ने की इच्छा जताई है। क्लब ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। इस खबर के बाद पूरी दुनिया के फुटबॉल प्रेमी दुखी हैं। बार्सिलोना के अधिकारियों ने बताया कि मेसी ने डॉक्युमेंट भेजकर क्लब को छोड़ने की बात कही है।
दरअसल, हाल ही में बार्सिलोना को फुटबॉल क्लब बेयर्न म्यूनिख के हाथों करारी हार मिली थी। जिसको लेकर मेसी बहुत दुखी थे। हार के 11 दिन बाद उन्होंने क्लब छोड़ने का फैसला लिया है। दरअसल, चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना, म्युनिख से 8-2 से हारा था, यह बतौर खिलाड़ी मेसी के करियर और क्लब की सबसे बड़ी हार है। हाल ही में फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष मारिया बाटरेमेन ने लियोनेल मेसी के क्लब छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि मेसी बार्सिलोना क्लब के साथ रहते हुए अपने फुटबॉल करियर का समापन करना चाहते हैं।