मनोज यादव, कोरबा। कोरबा के निजी चिकित्सालय नवजीवन नर्सिंग होम में 17 अगस्त को डॉक्टर एवं सहकर्मी के साथ मारपीट की शिकायत के बाद भारतीय चिकित्सा संघ के कोरबा इकाई ने मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की घटना को लेकर शहर के चिकित्सक काफी नाराज हैं. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए 26 अगस्त को हड़ताल का एलान किया था. जिसके बाद रामपुर पुलिस ने बीती रात मारपीट के मुख्य आरोपी विजेंदर जायसवाल के खिलाफ धारा 249, 323, 506 भादवि 03 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं संपत्ति की क्षति एवं संशोधन अधिनियम 10 कायम कर गिरफ्तार कर लिया है.