सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 24 और 48 घंटे के लिए चेतावनी देते हुए रेड और येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश और बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी रायपुर में सुबह से रुक रुक कर झमाझम बारिश हो रही है.

मौसम वैज्ञानिक एच. पी चंद्रा ने बताया कि एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर पर स्थित है. मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है. इस सिस्टम के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.

जिसकी वजह से आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर संभाग में गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर एक्सट्रीम हेवी रेन फॉल की संभावना है. इसके साथ ही एक दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है.

देखिए रेड और येलो अलर्ट