दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना से हालत बेकाबू हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब हाईकोर्ट ने इसे लेकर सरकार को जमकर फटकारा है।
उत्तर प्रदेश में रोजाना कोरोना वायरस के 5 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को कम्प्लीट लाकडाउन का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कम्पलीट लाकडाउन के बिना कोरोना संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अदालत ने कहा कि न तो सरकारी अमला सख्ती दिखाकर लोगों को बाहर निकलने से रोक पा रहा है और न ही लोग मान रहे हैं।
हाईकोर्ट ने कहा कि कम्प्लीट लाकडाउन कर लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया जाना ही बेहतर होगा। अगर सरकार फैसला नहीं लेती तो कोर्ट खुद भी कोई आदेश जारी कर सकता है। अदालत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि रोटी खाने से ज़्यादा ज़रूरी है जीवन को बचाना। माना जा रहा है कि अगर सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाया तो हाईकोर्ट लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर सकती है।