दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। ऐसे में कोई हवा से गाड़ी चला दे तो सबको राहत मिल जाएगी। देशी इंजीनियरों ने एक ऐसी बाइक बना दी है जो हवा से चलती है।
इस बाइक की खास बात ये है कि पांच रूपये की हवा भरकर इस बाइक को आराम से 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस बाइक की एक और खासियत इसकी स्पीड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। बीते दिनों इस बाइक के लिए भारत सरकार ने पेटेंट भी जारी कर दिया है।
बाइक के बारे में लखनऊ के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक, तकनीकी प्रो. भरत राज सिंह ने बताया कि, ये बाइक हवा के दबाव से चलती है। सामान्य हवा इसके सिलेंडर में भरी जाती है। एक बार हवा भरवाने का खर्चा सिर्फ पांच रूपये आता है, इतने में बाइक 45 किलोमीटर तक चल जाती है। इसकी अधिकतम स्पीड 70-80 किमी है। भरत राज सिंह इसके पेटेंट के लिए बीते 10 सालों से कोशिश कर रहे थे। अब जाकर उनको सरकार ने पेटेंट दिया है।