स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अचानक ही एक गुड न्यूज दे दी, कि उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है, अब क्या था कोहली ने जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दी और फिर उसे सुर्खियां बनते देर नहीं लगी, जहां देखिए वहीं बस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ही नजर आ रहे थे।
विराट और अनुष्का शर्मा को बधाई देने वालों का तांता लग गया, सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। फिर टीम इंडिया में हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा ने भी अपने ही तरीके से खास अंदाज में सोशल मीडिया के माध्यम से ही विराट और रितिका को बधाई दी है। रोहित शर्मा ने विराट कोहली के उस ट्वीट पर ही जवाब में लिखा है कि आप दोनों को बधाई, नई पारी के लिए शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ यूएई पहुंचे हुए हैं, मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को ये छूट दे रखी है कि वो अपने साथ अपना परिवार लेकर जा सकते हैं।
विराट कोहली भी अभी यूएई में ही हैं, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के कप्तान हैं तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं।