कोरबा। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो, फरियादी किसके पास फरियाद लेकर जाएगा. दरअसल कोरबा जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. रामपुर चौकी पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जिस आरक्षक पर रेप का आरोप लगा है उसका नाम योगेश यादव है, जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ है. खरमोरा निवासी पीड़ित युवती ने रामपुर चौकी में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस अपराध दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.