रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. सदन की कार्यवाही जारी है और एहतियातन विधायकों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. इसी दौरान बिंद्रानवागढ़ से बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी कोरोना से संक्रमित मिले है. विधायक का कोरोना टेस्ट एंटीजेन के जरिए हुआ है.

बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी ने lalluram.com से बातचीत ने बताया कि विधानसभा में आज कई विधायकों का कोरोना टेस्ट हुआ है. मैंने भी अपना एंटीजेन टेस्ट कराया, जिसमें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. अभी मैं आगे और जांच कराऊंगा. सदन की कार्यवाही में शामिल हूं. फिलहाल मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.

बता दें कि चार दिन तक चले विधानसभा सत्र की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. विधायक डमरूधर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई विधायकों को क्वारनटाइन होकर कोरोना टेस्ट करवाना पड़ सकता है. संक्रमित मिलने के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल सभी विधायकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.