स्पोर्ट्स डेस्क– प्रवीण तांबे वो क्रिकेटर हैं जिन्हें हर कोई जानता है, और जिस उम्र में आकर प्रवीण तांबे ने क्रिकेट में कमाल दिखाया है, उसे देखने के बाद हर कोई उनका कायल है, प्रवीण तांबे पहली बार तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2013 में 41 साल की उम्र में आईपीएल में एंट्री मारी थी, और अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था, फिर क्या था उसके बाद तो प्रवीण तांबे का सफर चल निकला, और अब प्रवीण तांबे ने 48 साल की उम्र में ऐसा कारनामा किया है कि अब वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
दरअसल प्रवीण तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, 48 साल के तांबे इस लीग में त्रिनिदाद नाइटराइडर्स की टीम से खेल रहे हैं।
टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सुनील नारिने की जगह पर प्रवीण तांबे को मौका दिया, सुनील नारिने को क्यों बिठाया कप्तान ने उसकी कोई वजह नहीं बताई।
बहरहाल इसके साथ ही प्रवीण तांबे ने इतिहास जरूर बना दिया और कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।
इस टीम का मालिकाना हक शाहरुख खान के पास है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक भी हैं, कोलकाता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैंकी मैसूर ने कहा कि मैं तांबे के बारे में नहीं जानता लेकिन वो टीकेआर की ओर से डेब्यू कर रहे हैं इससे वो काफी उत्साहित हैं, क्या प्रेरणादायी कहानी है।
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन -13 के लिए तांबे को पिछले साल दिसंबर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा था, इसी के साथ नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए थे, लेकिन यूएई में होने वाली टी-20 लीग में हिस्सा लेने के चलते आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें अयोग्स घोषित कर दिया था।