नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2020) का 13वें सीजन शुरू होने से पहले चैन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. आज एक भारतीय गेंदबाज और 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद टीम की क्वारंटाइन टाइम बढ़ा दी गई है. संक्रमित पाए गए लोगों में से एक गेंदबाज भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा है. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है.

जानकारी के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंच चुकी है. इसके बाद 6 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारंटाइन किया गया था. चेन्नई की टीम को आज से प्रैक्टिस शुरू करनी थी. इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए.

सीएसके के पूरे सपॉर्ट स्टाफ और अधिकारियों का आज चौथी बार कोरोना टेस्ट किया गया था. बीसीसीआई ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने से पहले टीमों के लिए तीन बार कोरोना वायरस टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया था. जिसके बाद ही वे अभ्यास शुरू कर सकें. सीएसके खिलाड़ियों के चौथे कोविड-19 टेस्ट का परिणाम अब शनिवार को पता चलेगा.