रायपुर- आईएएस अधिकारियों की कमीं से जूझ रहे छत्तीसगढ़ से एक और सीनियर आईएएस अधिकारी केन्द्रीय प्रतिनियुक्त पर जाने वाले हैं. 1999 बैच के आईएएस अधिकारी और राजभवन के सचिव सोनमणि बोरा अब केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहें हैं. राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति पर अपनी सहमति दे दी है.राज्य शासन के एनओसी के बाद अब दो-तीन महीने के भीतर उन्हें भारत सरकार में नई पदस्थापना मिल जायेगी.बताया जा रहा है कि उन्हें भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर किसी विभाग की जिम्मेदारी मिलेगी.

आईएएस अधिकारी के रुप में पिछले 21 साल से कार्यरत सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ बनने के बाद से ही राज्य के अलग अलग स्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.उनकी पहली पदस्थापना मध्यप्रदेश के रतलाम में हुई थी.छत्तीसगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग दुर्ग जिले में एसडीएम के रुप में हुई थी,इसके बाद वे साजा और बेमेतरा के एसडीएम रहे.इसके बाद रायपुर नगर निगम कमिश्नर रहे. इसके बाद रायपुर विकास प्राधिकरण और बिलासपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ के रुप में काम कर एक नया कीर्तिमान बनाया, इससे पहले कोई भी अफसर आरडीए और बीडीए के सीईओ के रुप में एक साथ काम नहीं किया था.

इसके बाद वे बिलासपुर में जिला पंचायत सीईओ,सिम्स के सीईओ और गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की संयुक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कलेक्टर पद पर उनकी पहली पदस्थापना सरगुजा में हुई. इसके बाद उन्होंने चार स्थानों जांजगीर-चांपा,कबीरधाम,रायपुर और बिलासपुर के कलेक्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया.जांजगीर-चांपा में कलेक्टर रहने के दौरान उन्होंने श्रमदान से क्रोकोडाइल पार्क निर्माण की शुरुआत की थी,जो आज भव्य रुप में स्थापित हो चुका है. जांजगीर से स्थानांतरित होने के बाद स्थानीय लोगों ने उनका ट्रांसफर कैंसिल करने की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन भी किया था और इस दौरान 15 दिन तक नगर बंद रखा था.वे एकमात्र अधिकारी हैं,जिनके लिये लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन किये.

सोनमणि बोरा संचालक,जनसंपर्क,संचालक और विशेष सचिव खाद्य विभाग के साथ साथ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर के रुप में भी काम कर चुके हैं.इसके बाद उन्होंने मंत्रालय में जलसंसाधन,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,खेल एवं युवक कल्याण,समाज कल्याण,महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सचिव पद पर काम किया. वर्तमान में वे राजभवन के सचिव पद के साथ साथ श्रम विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहें हैं.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के दर्जन भर अधिकारी वर्तमान में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, इनमें वीवीआर सुब्रमन्यम,अमित अग्रवाल,विकासशील,निधि छिब्बर,रोहित यादव,ऋृतु सेन,अमित कटारिया,रजत कुमार,ऋृचा शर्मा,सुबोध सिंह, मुकेश बंसल और संगीता पी के नाम शामिल हैं.बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति में जाने से सीनियर आईएएस अधिकारियों की कमीं है.