सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना ने राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। देर रात प्रदेश में कोरोना के 356 नए मरीज मिले वहीं 3 मरीजों की और मौत हो गई। प्रदेश में देर रात मिले 356 नए मरीजों में रायपुर से 229, मुंगेली से 23, रायगढ़ से 21, बेमेतरा से 18, कोरबा से 16, दुर्ग से 15, सरगुजा से 09, बलरामपुर से 08, महासमुंद से 07, गरियाबंद से 06, बलौदाबाजार से 02, जशपुर व कांकेर से 01-01 है

इन नए मरीजों के साथ ही आज प्रदेश में कोरोना के 1513 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 11 मरीजों की मौत हुई। राजधानी रायपुर की अगर बात करें तो राजधानी रायपुर में आज 630 मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर दुर्ग जिला रहा जहां कुल 185 मरीज दिन भर में मिले। राजधानी रायपुर और प्रदेश में एक दिन में मिले अब तक के सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या है।

आज मिले मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28746 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 15818 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 12666 मरीज सक्रिय हैं। जबकि आज हुई 11 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 262 हो गई है।

इससे पहले आज शाम को जो नए 1157 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 401, दुर्ग से 172, राजनांदगांव व बिलासपुर से 66-66, बस्तर से 59, धमतरी से 44, सुकमा से 43, जांजगीर-चांपा से 41, रायगढ़ से 40, महासमुंद व कांकेर से 27-27, नारायणपुर से 23, कबीरधाम व बीजापुर से 21-21, गरियाबंद से 18, बालोद व कोरिया से 15-15, बलौदाबाजार से 14, सरगुजा से 09, बेमेतरा से 08, मुंगेली व जशपुर से 07-07, कोरबा व दंतेवाड़ा से 04-04, सूरजपुर से 03, कोण्डागांव से 02 शामिल हैं।