चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। राजधानी रायपुर के बाद प्रदेश में दुर्ग जिले में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिले के तीन पुलिस अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आऩे से हड़कंप मच गया है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एडिशनल एसपी सिटी रोहित झा के अलावा एक डीएसपी और एक महिला टीआई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों अधिकारी रिपोर्ट आऩे के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिए हैं। पिछले दिनों तीनों अधिकारियों के संपर्क में आए लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग तलाशना शुरु कर दिया है।