नई दिल्ली। इतिहास में पहली बार ऑनलाइन आयोजित हो रहे शतरंज ओलंपियाड में भारत को रूस के साथ सहविजेता घोषित किया गया है. ऑनलाइन आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से खिताबी मुकाबला अधूरा ही रह गया. इसके बाद फीडे के अध्यक्ष ने रूस और भारत को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया.
शतरंज ओलंपियाड में पोलैंड को पराजित कर पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचे भारत का मुकाबला रूस की मजबूत टीम के साथ था. रूस ने अमेरिका को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. भारत और रूस के बीच खिताबी मुकाबला रूस के तरफ झुकता नजर आ रहा था, जब रूस की टीम भारत की टीम से 1.5 के मुकाबले 4.5 से आगे थी. दूसरे राउंड के मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी निहाल सरीन और दिव्या देशमुख के कंप्यूटर का सर्वर से कनेक्शन टूटने से समय खत्म हो गया. इस पर भारत की ओर से औपचारिक आपत्ति जताई गई.
सर्वर में आई दिक्कत को दूर कर पाने में नाकामी को देखते हुए फीडे अध्यक्ष ने भारत और रूस को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है, जिसमें विश्वनाथन आनंद से लेकर हारुन थम्पी के साथ अन्य खिलाडियों का भी बराबर का योगदान रहा.