रायपुर। अचानकमार अभ्यारण्य के सुरही परिक्षेत्र में वन्य जीव के 2 किलो भुने मांस के साथ दो लोगों गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन लोग फरार है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और मांस जब्त किया गया है. वन विभाग की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

दरअसल ग्राम सुरही वही इलाका है, जहां से कुछ समय पहले रेंजर संदीप सिंह को ग्रामीणों ने पकड़कर उठक बैठक कराया था. विधानसभा में वहां के विधायक की धरने पर बैठने की बात कही थी. जिसके बाद रेंजर संदीप सिंह को सस्पेंड किया गया था. धर्मजीत ने आरोप लगाया था कि वन विभाग ने ग्रामीणों को फंसाया था.