रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 269 पहुंच गया है. इस बीमारी से 16 हजार 303 लोगों की स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके है, जबकि 13 हजार 520 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज जारी है.

रविवार 30 अगस्त को 1 हजार 346 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जबकि 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी को मात देकर 485 लोग ठीक भी हुए है. पहले शाम को जारी बुलेटिन में 1115 और दूसरी बार जारी बुलेटिन में 231 मरीज मिले है. रायपुर में अकेले 669 कोरोना के मरीज मिले हैं.

देर रात जारी बुलेटिन के आनुसार 231 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें रायपुर से 151, महासमुंद से 19, सूरजपुर से 14, बस्तर से 12, रायगढ़ से 11, बेमेतरा से 07, बालोद से 06, कबीरधाम से 03, दुर्ग, गरियाबंद, कोरबा से 02-02, धमतरी व बलौदाबाजार से 01-01 मरीज शामिल है. आज पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

इससे पहले देर शाम मिले 1115 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में रायपुर से 518, बिलासपुर से 102, राजनांदगांव से 82, दुर्ग से 72, सरगुजा से 58, जांजगीर-चांपा से 42, सूरजपुर से 35, बलौदाबाजार से 34, रायगढ़ से 33, कबीरधाम से 24, गरियाबंद व जशपुर से 13-13, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद व कोरबा से 12-12, नारायणपुर से 11, बालोद से 10, मुंगेली व बलरामपुर से 04-04, कोरिया व दंतेवाड़ा से 03-03, बीजापुर व अन्य राज्य से 02-02, कोण्डागांव व कांकेर से 01-01 मरीज शामिल है.