नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह को आज एम्स से छुट्टी मिली गई है. कोरोना को मात देकर घर वापस लौटने के बाद गृहमंत्री शाह की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. थकावट और शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें 18 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था. करीब 12 दिन तक उनका इलाज चला.

एम्स की मीडिया और प्रोटोकाल डिवीजन की चेयर पर्सन डॉ. आरती विज ने बताया था कि अमित शाह बीते तीन-चार दिनों से थकावट और शरीर में दर्द की शिकायत कर रहे थे. उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. उनकी तबीयत को देखते हुए एम्स के कोविड केयर में भर्ती किया गया है. फिलहाल, वे आराम महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही अपना कामकाज निपटा रहे हैं.

बता दें कि 55 वर्षीय अमित शाह की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल से छुट्टी दी गई थी. 14 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि डॉक्टरों की सलाह पर अभी वे कुछ और दिन होम क्वारेंटाइन में रहेंगे. लेकिन अगले ही दिन वे कार्यक्रमों में भाग लेते नजर आए. 15 अगस्त को उन्होंने अपने आधिकारिक निवास में तिरंगा झंडा फहराया था.