पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले में अपहृत एक एएसआई की माओवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. जवान का शव कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नजदीक सड़क पर फेंक फरार हो गया. मृतक जवान का नाम नागैय्या कोरसा है.
जानकारी के मुताबिक एएसआई नागैय्या कोरसा रविवार दोपहर को छुट्टी पर निकले थे. तभी नक्सलियों ने उनका अपरहण कर लिया. लोगों को उनकी मोटर साइकिल मंगापेटा के पास लावारिश हालत में मिली थी.
बता दें कि मृतक जवान कुटरू थाने में पदस्थ था. वे बीजापुर के चेरामंगी गांव का निवासी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.