दिल्ली। देश में कोरोना अपने चरम पर है। बड़ी संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब कोरोना के कहर को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।

राज्य सरकार ने इस बारे में सोमवार को एक आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले इलाकों में सरकार ने ओपेन एयर थिएटर को 21 सितंबर से खुलने की इजाजत दी है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से आयोजकों को इजाजत लेनी होगी। आठ सितंबर से मेट्रो रेल को भी श्रेणीबद्ध तरीके से दोबारा शुरू किया जाएगा।

जबकि राज्य में स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर लगा प्रतिबंध 30 सितंबर तक जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि 30 सितंबर कर स्कूल, कॉलेज, शिक्षण और कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। सरकार ने 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है।