योगेश यादव, बगीचा। जशपुर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश से गरीबों के कई घर ढह गए हैं. ताजा मामला बगीचा क्षेत्र के कुटुमा पंचायत का है. इस गांव के 75 वर्षीय लगनी बाई के घर बारिश आफत बनकर गिरी. कच्चा मकान बारिश की मार सह नहीं पाई. बुजुर्ग के घर का एक हिस्सा गिर गया. बुजुर्ग को सहारा देने वाला कोई अपना नहीं है. पास पड़ोस के लोग इस महिला को खाने पीने का व्वस्था कर देते हैं, जिससे अपना जीवन यापन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, लगनी बाई अपने खपरेल के घर में अकेले रहती है.  इस बुजुर्ग का एक बेटा था लेकिन दुर्घटना में उसकी मौत हो गई, तब से यह महिला इस गांव में अकेले अपना जीवन बसर करती है. महिला अब ठीक से चल भी नहीं पाती है. मकान ढहने से मुसीबत दोगुनी बढ़ गई है.

ऐसे समय में क्षेत्र के जनपद सदस्य अशिका कुजूर सामने आई है, उसे इसकी जानकारी होने पर तत्काल मदद के लिए गांव पहुंची. उन्होंने बुजुर्ग से मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया है.  वहीं इस मामले में जनपद सीईओ ने भी महिला का पूरा सहयोग करने की बात कही है.