स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स काफी सुर्खियों में हैं, पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, और फिर यूएई पहुंचने के बाद जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम और स्टाफ का कोरोना रिपोर्ट आया तो टीम के दो खिलाड़ी और 11 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित निकल गए, उसे लेकर अभी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सुर्खियों में थी ही कि चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर बड़ी खबर आ गई, जो सभी को हैरान करने वाली भी थी कि आईपीएल खेलने को लेकर इतने उत्साहित रैना ने अचानक ही यूएई जाने के बाद वहां से लौटने का फैसला कर लिया, और आईपीएल के पूरे सीजन से ही बाहर हो गए।

और अब हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इन झटकों के बीच एक अच्छी खबर आ रही है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएसके के लिए राहत वाली खबर ये है कि फ्रेंचाईजी टीम के सभी सदस्य और खिलाड़ी जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी रिपोर्ट्स निगेटिव आई है, सोमवार को हुए टेस्ट में रिपोर्ट्स निगेटिव आई है, मीडिया रिपोर्ट्स में आगे ये भी कहा गया है कि 3 सितंबर को एक बार और टेस्ट कराया जाना है और अगर सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आती हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 5 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं, हलांकि दीपक चाहर और गायकवाड़ को 12 सितंबर तक  ट्रेनिंग के लिए इंतजार करना होगा।

 

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस बार आईपीएल के शुरुआत से पहले ही बड़ी मुश्किलें आ रही हैं, पिछला सप्ताह तो सीएसके के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है, सीएसके कैंप में टोटल 13 सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। 28  अगस्त से सीएसके को प्री सीजन कैंप शुरू करना था, लेकिन कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट्स आने के बाद टीम का क्वारंटाइन पीरियड एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है, सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ दो खिलाडी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।