हेमंत शर्मा,रायपुर। आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी में बदमाश कितने बेखौफ है. इन गुंडे-बदमाशों के आगे पुलिस की भी नहीं चलती है. यदि पुलिस की चलती तो शिकायत का इंतजार न कर इन्हें जेल की हवा खिला रहे होते. कहीं न कहीं बदमाशों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए इनके खिलाफ ज्यादा कुछ कार्रवाई भी नहीं होती है. हम बात कर रहे हैं रक्सेल ग्रुप की. यह पहला मामला नहीं है कि बदमाशों ने किसी वारदात को अंजाम दिया है. थाने में इनके खिलाफ दर्जनों अपराध दर्ज है.
चलिए अब आपको असल मुद्दे पर ले चलते हैं. दरअसल पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसे दो साल पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा युवक रक्सेल ग्रुप के हैं और मार खा रहे युवक का नाम राणे है. पिटाई की वजह क्या है यह साफ नहीं हो पाया है. लेकिन जिस बेदर्दी के साथ लाठी-डंडे और लातों से पिटाई की जा रही है, उससे यह साफ है कि रक्सेल ग्रुप के बदमाश अपना खौफ लोगों के बीच बरकरार रखना चाहते हैं. इसलिए खुले ग्राऊंड में राणे को अर्धनग्न कर बकायदा वीडियो बनाते हुए मुंह में सिगरेट दबाए और हाथ में डंडा लेकर बेरहमी से मारपीट करते नजर आ रहे है. रील लाइफ को रियल लाइफ में उतारने की कोशिश हो रही है.
बताया जा रहा है कि यह मारपीट का वीडियो 2018 का है. निगरानी बदमाश संजय रक्सेल ग्रुप के गुंडों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. जब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पीड़ित की तस्दीक कर मामले की जांच की गई, तो पता चला कि मार खाने वाले राणे ने खौफ के चलते थाने में कोई शिकायत या रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराई थी. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वालों की पहचान कर गुंडे-बदमाशों पर नकेल कसने की बात कह रही है.
https://youtu.be/HQriexVm7yQ
इस संबंध में एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि कई सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से हमें मारपीट का वीडियो मिला है. यह वीडियो 2018 होली के समय का है. पीड़ित व्यक्ति से थाना प्रभारी ने संपर्क किया, तब उसने बताया कि यह बहुत पुराना मामला है. इस बारे में उसने कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराया था. एएसपी ने कहा कि यदि पीड़ित अब भी कोई शिकायत करता है, तो सख्त कार्रवाई करेंगे. यह किस प्रकार का वीडियो है कौन इसमें मार रहा है. इसकी तस्दीकी की जा रही है. ऐसे असामाजिक तत्व है, जो इस प्रकार के घटनाओं को अंजाम देते है उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
https://youtu.be/HQriexVm7yQ