रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात साढ़े 8 बजे तक 1514 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी से 578 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार 17 पहुंच गई है. जिनमें से 17 हजार 567 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. जबकि 15 हजार 163 मरीज सक्रिय हैं. वहीं अब तक 287 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

आज मिले नए 1514 कोरोना पॉजिटिव में से रायपुर से 453, दुर्ग से 226, राजनांदगांव से 149, बिलासपुर व रायगढ़ से 103-103, जांजगीर-चांपा से 68, कोरिया से 52, बलौदाबाजार से 39, दंतेवाड़ा से 37, बालोद व बीजापुर से 34-34, कोरबा व सरगुजा से 26-26, धमतरी से 25, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, गरियाबंद व बस्तर से 18-18, बलरामपुर व नारायणपुर से 10-10, महासमुंद से 09, कबीरधाम से 07, सूरजपुर व कांकेर से 06-06, जशपुर व कोण्डागांव से 05-05, सुकमा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व अन्य राज्य से 01-01 मरीज शामिल है. सभी मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

देखिए जिलेवार आंकड़ा

https://www.youtube.com/watch?v=HQriexVm7yQ&feature=youtu.be

मृतकों की जानकारी