दिल्ली। मोदी की लोकप्रियता कई जगह लोगों के सर चढ़कर बोलती है। ऐसे ही मोदी प्रेमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदी इडली लांच कर दी है।
दरअसल, इडली दक्षिण भारत का बेहद लोकप्रिय  और प्रमुख व्यंजन है। अब इडली खाने वालों को इडली की एक और वैरायटी मोदी इडली खाने को मिलेगी। दरअसल, तमिलनाडु के सलेम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर लोगों के लिए ‘मोदी इडली’ बेचने की तैयारी की जा रही है। चार पीस की इडली की कीमत 10 रुपये रखी जाएगी।
‘मोदी इडली’ को बाजार में लांच करने का आइडिया दक्षिण भारत के भाजपा नेता और तमिलनाडु भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश का है। इसके तहत प्रचार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ‘मोदी इडली’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में बाईं तरफ पीएम मोदी और दाईं ओर महेश की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है कि महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली। 10 रुपये में 4 पीस, वो भी सांभर के साथ। प्रचार के दौरान बताया जा रहा है कि इसे बेहद हाइजीन और स्तरीय किचन में बनाया जाएगा। जिससे ये स्वाद के साथ-साथ लोगों को स्वस्थ भी रखेगा। भाजपा नेताओं ने बताया कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी।