हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में गांजा शराब के अवैध कारोबार को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश यासीन अली द्वारा एक दंपत्ति के साथ गाली गलौच कर धमकाने का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले में पुलिस ने यासिन अली के खिलाफ अपराद दर्ज किया है।
विधानसभा थाना पुलिस के अनुसार बीएसयूपी कालोनी सड्डू में रहने वाले चंदू मिश्रा नाम के व्यक्ति को 31 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर यासीन अली ने फोन लगाकर बोला कि मेरे क्षेत्र में दारू गांजा मेरे से पूछे बगैर तू कैसे बेच रहा है और फिर गाली गलौच करते हुए चंदू मिश्रा को जान से मारने की धमकी दिया। इसके अलावा चंदू की पत्नी से भी यासीन ने फोन कर गाली गलौच की है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित दंपत्ति अवैध कारोबार में लिप्त नहीं हैं, वे रोजी मजदूरी करते हैं। आरोपी दहशत पैदा करने के उद्देश्य से ही उन्हें धमकाया है। मामले में विधानसभा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर का कहना है कि प्रार्थी ने इस संबंध में शिकायत दी है जिस पर धारा 506,507 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।