रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है. प्रदेश में सितंबर महीने की शुरुआत ही कोरोना के नए रिकॉर्ड के साथ हुई है. बढ़ते संक्रमण के बीच आज महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर और रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित मिलने के बाद संपर्क में आए उनके करीबी लोग सकते में हैं.

महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी है. विधायक विनोद ने कोरोना के प्रारंभिक लक्षण मिलने के बाद टेस्ट कराया था. जिसमें वो पॉजिटिव मिले है. उनकी तबियत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर कोरोना टेस्ट कराएं.

रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने गले में खरास और बुखार आने के बाद एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसमें वो पॉजिटव पाए गए है. उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे दो दिन पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल भी पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था.

https://www.youtube.com/watch?v=HQriexVm7yQ&feature=youtu.be