छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण की वजह से चेंबर ऑफ कमर्स ने कलेक्टर को पत्र लिखकर राजनांदगांव में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की. जिस पर कलेक्टर ने सहमति जताते हुए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है.

राजनांदगांव। कोरोना के कहर को देखते हुए राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है. आने वाले 4 सितंबर शाम 7 बजे से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी व्यवसायिक संस्थान बंद रहेंगे. केवल इमरजेंसी सेवा के लिए छूट दी गई है.

दरअसल जिले में आज ही बीजेपी नेता और पूर्व महापौर शोभा सोनी की कोरोना से रायपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हुई है. संक्रमण भी लगातार बढ़ते जा रहा है. इसे लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है. छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्रीज ने कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से मुलाकात कर 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाऊन लगाकर कोरोना की चैन को तोड़ने की बात कही थी. जिस पर कलेक्टर ने उनकी मांग को मानते हुए पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेत्री और पूर्व महापौर शोभा सोनी का निधन, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से एम्स में चल रहा था ईलाज

बता दें कि राजनांदगांव में अब तक 2240 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1476 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 753 सक्रिय मरीज है. जिले में अभी तक 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

देखें आदेश-

https://www.youtube.com/watch?v=HQriexVm7yQ&feature=youtu.be