दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का चौबेपुर पुलिस थाना पूरे देश में गैंगस्टर विकास दुबे की हरकत के बाद चर्चा में आ गया। अब ये थाना फिर से चर्चा में है।
इस पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए एक हवन का आयोजन किया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि बुरी आत्मा के कारण कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या विकास दुबे गैंग ने कर दी थी। इस बुरी आत्मा के खात्मे के लिए ही इस पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों को एक स्थानीय पुजारी ने बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए नियमित रूप से पूजा-पाठ करने की सलाह दी थी। जिसके बाद मंगलवार को इस पुलिस स्टेशन में बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए हवन किया गया।
इस हवन में न सिर्फ थाने के पुलिस कर्मी शामिल थे बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान ठीक नहीं महसूस करने की शिकायत की थी, इसलिए हमने सोचा कि हवन से माहौल सुधर सकता है। चौबेपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी डी चौधरी ने बताया कि थाने को पवित्र करने के लिए हवन किया गया है।