रायपुर। भारत में सर्वाधिक आँकड़े, भाजपा सांसद संक्रमित, कांग्रेस-भाजपा विधायकों में फैला संक्रमण, छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते मामले, एक साथ 16 मजदूर संक्रमित, संस्कृति विभाग बंद….पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए….
भारत मिले सर्वाधिक 83 हजार मरीज
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में देश के भीतर 83 हजार 877 नए संक्रमितों की पहचान की गई। यह एक दिन में मिले मरीजों का सर्वाधिक आंकड़ा है. इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना ने 38 लाख से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 83 हजार 877 नए मरीजों की पहचान की गई. इऩ मरीजों के साथ देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख 53 हजार 46 हो गया है।वहीं पिछले 24 घंटे में 1043 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इन मौतों केई मौत का आंकड़ा बढ़कर 67,376 पर पहुंच गया है.
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी संक्रमित
उत्तर प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता और सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित मिलीं हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है उन्हें गले खरास और सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत है. शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना जाँच कराई थी.
भाजपा-कांग्रेस विधायक संक्रमित
राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के विधायक कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस वक्त कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, रफीक खान कोरोना की चपेट में हैं. वहीं बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौर, अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जींगर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश चंद मीणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
दो दिनों में एक ही जिले में हुई 17 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिन प्रतिदिन इसके आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा संक्रमितों की पहचान की गई. राजधानी रायपुर के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित दुर्ग जिला है. लेकिन यहां पिछले दो दिन से हो रही मौतों का आंकड़ा हैरान करने के साथ ही डराने वाला भी है।. यहां दो दिन में 17 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को दुर्ग जिले में 11 मरीजों की मौत हुई वहीं बुधवार को 6 मरीजों की. हालांकि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कोविड 19 द्वारा जारी की गई दोनों दिनों की बुलेटिन में इन मौतों का जिक्र नहीं किया गया है.
एक साथ 16 मजदूर मिले संक्रमित
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में काम करने वाले 16 मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. प्रशासन यहां काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों का एंटीजन टेस्ट करवा रहा है. बुधवार को 200 मजदूरों का रैपिड एंटीजन टेस्ट का नतीजा सामने आया है, इसमें से 16 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रशासन ने इन मजदूरों को क्वारनटीन सेंटर भेज दिया है. प्रशासन ने मजदूरों और सुपरवाइजरों को एहतियात बरतने को कहा है. प्रशासन ने कहा है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए और मजदूर बिना मास्क पहने काम न करें.
छत्तीसगढ़ में तेजी बढ़ रहे आँकड़े
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आँकड़ा 35 हजार के पहुँच गया है. बीते कुछ दिनों से रोजाना 15 सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते दो दिनों से 2 हजार के करीब मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए अब सरकार फिर लॉकडाउन लगाने की सोच रही है. राजनांदगांव जिले में तो प्रशासन ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया है. वहीं कुछ जिले भी हैं जहाँ लॉकडाउन लगाया जा सकता है जिसमें दुर्ग, रायपुर जैसे बड़े जिले भी हैं.
संस्कृति विभाग किया गया बंद
तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण अब संस्कृति विभाग पहुंच गया है. यहां के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कईयों में इसके लक्षण नजर आ रहे हैं. लिहाजा संस्कृति विभाग को 5 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन