रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह होते जा रहा है. देर रात मिले 1447 नए मरीजों के साथ गुरुवार को कुल 2284 मरीज सामने आए है, जबकि इलाज के दौरान 16 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह रही की 730 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राजधानी रायपुर में 712 और राजनांदगांव में 411 कोरोना मरीज मिले हैं.

देर रात मिले नए 1447 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 412, राजनांदगांव से 319, दुर्ग से 173, रायगढ़ से 79, सरगुजा से 61, कोरबा से 57, जांजगीर-चांपा से 56, बलौदाबाजार से 50, नारायणपुर से 35, कांकेर से 27, कोण्डागांव से 25, महासमुंद से 21, बेमेतरा व मुंगेली से 20-20, बालोद से 15, बीजापुर से 14, दंतेवाड़ा से 13, कबीरधाम व धमतरी से 10-10, कोरिया व जशपुर से 09-09, सूरजपुर से 06, बलरामपुर से 05, बिलासपुर से 01 मरीज शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है.

इससे पहले देर शाम मिले नए 837 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 300, जांजगीर-चांपा से 112, राजनांदगांव से 92, गरियाबंद से 69, बिलासपुर से 64, महासमुंद से 53, कोरिया से 32, दुर्ग से 31, रायगढ़ से 21, धमतरी से 17, कबीरधाम से 14, बालोद से 13, बस्तर से 6, मुंगेली व सरगुजा से 04-04, अन्य राज्य से 02, बेमेतरा, बलौदाबाजार व कोण्डागांव से 01-01 मरीज शामिल है.

इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 967 पहुंच गई है. जिनमें से 18 हजार 980 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है. 18 हजार 702 मरीज अभी एक्टिव है, जिनका इलाज जारी है. वहीं 315 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है.