हेमंत शर्मा, रायपुर। शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने जब घटना को अंजाम दिया था, उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
आरोपी शशांक नाग पीड़िता के घर में परिवार सहित किराये पर रहता था. उसी दौरान दोनों का आपस में जान पहचान हुई. आरोपी ने वीरभद्र नगर के रहने वाली अपनी बहन और जीजा के मकान में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया है. 28 अगस्त को आरोपी शशांक ने दोनों के संबंध का बनाया हुआ वीडियो लड़की के परिजनों को भेज दिया. इसके बाद परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया. अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने जब पीड़िता के साथ पहली बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तब उसकी उम्र 17 वर्ष थी, इसलिए इसमें आरोपी के खिलाफ पास्को की धारा भी जोड़ी गई है.