दिल्ली। सीमा फर चीन की हरकतों के चलते तनावपूर्ण हालत हैं। इनको लेकर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए भारत चीन सीमा विवाद से दूर रहने को कहा।

बेहद तनाव भरे माहौल में सीडीएस बिपिन रावत ने भारत-अमेरिका पार्टनरशिप समिट के दौरान आयोजित एक वेबिनार में कहा कि पाकिस्तान इस समय भारत चीन के बीच सीमाओं पर चल रहे विवाद का फायदा उठाने की कोशिश में है। वह किसी भी खतरे का फायदा उठा सकता है और हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है लेकिन अगर पाकिस्तान ने ऐसी हिमाकत की तो इसके लिए उसको बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और खासा नुकसान उठाना पड़ेगा।

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद की वजह से मौके का फायदा उठाने की फिराक में लगे पाकिस्तान को जनरल बिपिन रावत ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच बने गतिरोध को एक अवसर के रूप में देखने की गलतफहमी पाकिस्तान को नहीं पालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ किसी भी दुस्साहस का प्रयास करने पर पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। हम इससे निपटने के लिए पर्याप्त सावधानी बरत रहे हैंं।